कुचायकोट प्रखंड के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तारा नराहवा गांव में गुरुवार की रात चोरों ने एक इंजीनियर के घर का ताला तोड़कर जेवर, 12 हजार रुपया सहित करीब तीन लाख रुपये कीमत के सामान चुरा लिया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने श्वान दस्ता को बुलाया। श्वान दस्ता के खोजी कुत्ते को देखकर भाग रहे एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि तारा नराहवा गांव निवासी इंजीनियर युगल किशोर राय सर्व शिक्षा अभियान में तकनीकी पर्यवेक्षक के पद पर भोरे प्रखंड में तैनात हैं। इंजीनियर अपने घर में ताला बंद कर अपने परिवार के साथ पटना गए थे। इसी बीच गुरुवार की रात यहां पहुंचे चोरों ने इनके घर का ताला तोड़कर जेवर, 12 हजार रुपया नगद सहित करीब तीन लाख रुपये कीमत के सामान चुरा दिया। शुक्रवार की सुबह पटना से घर आने पर इस चोरी की जानकारी होने पर इंजीनियर ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे गोपालपुर थाना के थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने घटना की जांच पड़ताल शुरू किया। इस बीच थानाध्यक्ष ने श्वान दस्ता को बुला लिया। श्वान दस्ता का खोजी कुत्ता बगल के गांव अहिरौली दुबौली तक पहुंचा। जहां खोजी कुत्ते को देखकर एक युवक भागने लगा। जिसे पुलिस ने पकड़ कर हिरासत में ले लिया। इस घटना को लेकर इंजीनियर यूगल किशोर राय के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ कर रही है।