हथुआ थाना क्षेत्र के पंडितपुरा गांव में बुधवार की रात कपड़ा निकालते समय कमर में खोंसा गया रिवाल्वर गिर जाने से हुई फायरिंग में गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कुचायकोट विधायक अमरेंद्र पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय के करीबी हैं। परिजनों से इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे विधायक ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पेट में गोली लगने से घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है।
बताया जाता है कि हथुआ थाना क्षेत्र के सोहागपुर पंचायत के पंडितपुरा गांव निवासी विष्णुदेव तिवारी के पुत्र अनिल कुमार तिवारी कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय के काफी करीबी हैं। बुधवार की शाम अनिल कुमार तिवारी किसी काम से मीरगंज नगर गए थे। वहां से रात में वापस घर लौटते समय इन्होंने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर का बोल्ट चढ़ा लिया तथा रिवाल्वर को कमर में फिर से खोंस कर वापस घर पहुंचे। बताया जाता है कि घर आने के बाद खाना खाकर ये सोने के लिए अपने कमरे में गए तथा कपड़ा निकालने लगे। तभी कमर में खोंसा गया रिवाल्वर गिर गया तथा बोल्ड होने के कारण ट्रेगर दब जाने से हुई फायरिग में पेट में गोली लगने से ये गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों से इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर अपने कुछ समर्थकों के साथ पहुंचे विधायक ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर देख उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि इस घटना की थाना में आवेदन नहीं दिया गया है।