नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव के समीप एनएच 28 पर मंगलवार को एक कार की चपेट में आने से फुलवरिया थाना में तैनात एक सब इंस्पेक्टर के दोनों पैर की हड्डी टूट गई। इस हादसे के बाद आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी नगर थाना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सब इंस्पेक्टर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि सहरसा जिला के निवासी उमेश प्रसाद यादव ने कुछ दिनों पूर्व ही गोपालगंज जिले में योगदान किया था। जिसके बाद उनको फुलवरिया थाना में तैनात कर दिया गया। मंगलवार की सुबह वह विभागीय कार्य से बाइक से शहर में आ रहे थे। इसी बीच नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव के समीप एक कार ने बाइक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार सब इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद यादव के दोनों पैर की हड्डी टूट गई तथा वे बेहोश होकर गिर पड़े। हादसे को देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सब इंस्पेक्टर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने इन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि हादसे के बाद चालक कार सहित फरार हो गया। पुलिस कार चालक का पता लगा रही है।