सोमवार की शाम आई तेज आंधी से बरौली थाना क्षेत्र के बनकट गांव के समीप एनएच 28 किनारे एक लाइन होटल का खर-पतवार के बंगले की छत गिर जाने से दो लोगों की दब कर मौत हो गई। मृतकों में सिधवलिया थाने के बुदसी गांव के जनक साह व सरफरा गांव के शिवनाथ पाण्डेय शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों आंधी के दौरान होटल के बंगले में छुपे हुए थे। इस दौरान बगल के पीपल के पेड़ की टहनी टूट कर बंगला पर गिर गया। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम वर्षा सिंह घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस दोनों शव को बरामद करने में जुटी है।
उधर, कुचायकोट थाने के बरनैया बीसा गांव में आंधी-पानी के दौरान वज्रपात से एक ग्रामीण की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक गंगाशरण यादव था। जख्मी लोगों में विनोद राय, योगेन्द्र यादव व प्रदीप कुमार शामिल हैं।
घटना के संबंध में बताया गया है कि सभी गांव के बाहर अपना मवेशी लेकर गए थे। इसी दौरान तेज आंधी व बारिश आ गई। सभी एक बागीचे में पेड़ के नीचे छुपे थे। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सभी चपेट में आ गए। आंधी पानी से बैकुंठपुर व सिधवलिया में ओलावृष्टि से आम-लीची व गरमा फसलों को नुकसान पहुंचा। सिधवलिया में तेज आंधी से एक आवासीय घर के गिरने से एक वृद्ध जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महम्मदपुर निलामी में डेयरी फार्म की दीवार गिरने से उसमें दब कर बीस गाय की मौत हो गई।
पिपरा में बिजली का पोल गिरने से मनोज की पुत्री किरण कुमारी जख्मी हो गई। वहीं ग्रामीण अमला राउत के घर पर ताड़ का पेड़ गिरने घर क्षतिग्रस्त हो गया। वार्ड नंबर एक में नल जल योजना की टंकी पर बिजली का पोल गिर जाने से क्षतिग्रस्त हो गई। कटेया व पंचदेवरी में धूल भरी आंधी से कई झोपड़ियां उड़ गईं।