कुचायकोट में पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर करमैनी रेलवे क्रॉसिग के पास विभागीय लापरवाही से सैकड़ों वाहन घंटों जाम में फंसी रही। जाम के चलते एनएच 28 पर वाहनों की दस किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। समाचार लिखे जाने तक हाईवे पर भीषण जाम लगा हुआ था। रेलवे के पदाधिकारी किसी तरह वाहनों को निकालने के लिए प्रयास में जुटे हुए थे।
बताया जाता है कि करीब बीस दिन पहले सूरत से बरौनी जा रहा बॉयलर लदा एक ट्रक बलथरी चेक पोस्ट पर पहुंचा । वहां से आगे निकलने पर करमैनी रेलवे क्रासिग के पास ओवरहाइट बैरियर होने की वजह से यह ट्रक आगे नहीं जा सका । ट्रक के मालिकों ने रेलवे के विभागीय नियमानुसार वाराणसी कार्यालय में 4,25,390 रुपया जमा कराया। ताकि ओवरहाइट बैरियर हटाया जा सके और ट्रक पार कराया जा सके। बुधवार को विभागीय पदाधिकारियों और कर्मचारियों की एक टीम ने मौके पर पहुंच कर बैरियर को हटाने का कार्य शुरू किया। इस दौरान पूर्व से खड़े चार और ट्रक जिन पर विद्युत ट्रांसफार्मर लगा हुआ था और जिन की हाइट ज्यादा थी, वे पहले ही आगे निकल गए। इसको लेकर बॉयलर लदे ट्रक के चालक और प्रबंधक ने यह कहते हुए विरोध किया कि उन्होंने विभाग के निर्देश के अनुसार पैसा जमा कराया है। जबकि ट्रांसफार्मर लदे ट्रक बिना पैसा जमा किए ही अवैध रूप से आगे निकाल रहे हैं। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और सड़क पर ट्रक खड़ी होने से एनएच के दोनों तरफ से लगभग दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया । देर शाम विभागीय पदाधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ओवरहेड बैरियर हटाकर धीरे धीरे वाहनों को निकालने का काम शुरू हुआ इस संबंध में थावे रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि ओवरहाइट हटाने के बाद सिर्फ बॉयलर लदे ट्रक को निकाला जाना था । लेकिन ट्रांसफार्मर लदे ट्रक अवैध रूप से निकालने का प्रयास करने लगे। जिसके चलते यह समस्या आई । उन्होंने बताया कि विभागीय पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर समस्या के समाधान में जुटे हैं ।