थाना क्षेत्र के टोला सिरसिया गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से रविवार को लगी आग से सात घर जलकर राख हो गए। इस घटना के दौरान गांव में घंटों अफरातफरी मची रही। इस अग्निकांड में करीब पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग के वाहन ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर बाद अचानक बिजली के शार्ट सर्किट के बाद टोला सिरिसिया गांव में आग लग गई। इसके पूर्व कि लोग कुछ समझ पाते आग ने गांव के रुखमन प्रसाद, दिनेश प्रसाद, हरि नाथ राम, नगीना राम, बद्री राम, भिखी राम, पासपति राम,रमेश प्रसाद के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का खुद प्रयास किया। लेकिन इसके बाद भी जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो इस घटना की सूचना दमकल को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल के वाहन ने ग्रामीणों के सहयोग से जबतक आग पर काबू पाया लोगों के घर में रखे गए कपड़ा, बर्तन, अनाज, नकदी, पलंग सहीत सभी सामान जलकर राख हो गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद कुचायकोट सीओ चौधरी राम, बीडीओ दीपचंद जोशी तथा थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को सहायता राशि आविलब उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस संदर्भ में कुचायकोट सीओ चौधरी राम और स्थानीय मुखिया धर्मेन्द मिश्रा ने बताया कि बहुत जल्द अग्नि पीड़ितों की सहायता राशि दी जाएगी। पॉलीथिन और खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है। स्थानिय मुखिया ने बताया कि कुछ ग्रामिणो के सहयोग से अग्निकांड के पीडितों को खाने के लिए अनाज और जरुरी समान उपलब्ध कराया गया है।