सीमावर्ती उत्तर प्रदेश का एक युवक ने अपने घर में झगड़ा करने के बाद जहर खा लिया। जहर खाने के बाद यह युवक किसी तरह अपनी ससुराल कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट तिवारी टोला पहुंच गया। ससुराल पहुंचते ही यह युवक जहर के असर से अचेत होकर गिर पड़ा। युवक की हालत गंभीर देख इसकी सास ने इसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने युवक की नाजुक हालत को देखकर उसे गोरखपुर रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पड़रौना बाजार निवासी स्वर्गीय फूलगेनी मियां के पुत्र मोसाहेब अली की शादी कुचायकोट तिवारी टोला निवासी सलमा खातून की पुत्री से हुई है। बताया जाता है कि रविवार की सुबह पड़रौना निवासी मोसाहेब अली का अपने घर के लोगों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिससे नाराज होकर इस युवक ने जहर खा लिया तथा किसी तरह अपनी ससुराल कुचायकोट तिवारी टोला पहुंच गया। ससुराल पहुंचने पर इसने ससुराल वालों को घर में झगड़ा होने के बाद जहर खाने की बात बताई। इसके कुछ देर बाद यह युवक अचेत होकर गिर पड़ा। आनन- फानन में सास सलमा खातून तथा परिवार के सदस्य युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया।