बथुआ बाजार स्थित श्रीपुर चौक पर स्कूली छात्र का शव रखकर सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी करते हुए सोमवार को सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. लोगों के प्रदर्शन के कारण आवागमन करीब पांच घंटों तक बाधित रहा. वहीं, सड़क के दोनों ओर चार पहिया तथा दो पहिया वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.
जानकारी के मुताबिक, जिले के फुलवरिया थाने के श्रीपुर ओपी अंतर्गत सवनही पत्ती गांव में शनिवार रात हुए स्कूली छात्र अंकित कुमार का रविवार की देर शाम सदर अस्पताल गोपालगंज से पोस्टमार्टम होकर आया. इसके बाद सोमवार को क्षेत्र के मुख्य बाजार बथुआ में श्रीपुर चौक पर छात्र का शव रखकर सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी करते हुए जाम व प्रदर्शन करने लगे. इससे करीब पांच घंटे तक आवागमन बाधित रहा. वहीं, सड़क के दोनों ओर चार पहिया तथा दो पहिया वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बथुआ बाजार से सेमरा होते हुए उत्तर प्रदेश के तमकूही राज तथा बथुआ बाजार से जमुनहां पंचदेवरी होते हुए उत्तर प्रदेश एवं बथुआ बाजार से श्रीपुर होते हुए बगही बाजार कटेया तक जानेवाले पथ में गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. लगभग चार किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार को देखते हुए कई वाहन चालकों ने अपनी राह बदलते हुए गंतव्य स्थल जाने लगे.