तेज पछिया हवा के बीच आग लगने के हुई अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए। इस घटना में लाखों की संपत्ति भी जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार उचकागांव थाना क्षेत्र के बरारी हरकेश तथा नवादा परसौनी गांव के बीच स्थित सरकारी जमीन पर दलितों के बनाई गई झोंपड़ी में अचानक आग लग जाने से तीन घर जलकर राख हो गए। बताया जाता है कि बरारी हरकेश गांव की गिरिजा देवी, सनकेसीया देवी, पाना देवी, कलावती देवी, महंत पासी ,सुरेश पासी, मुनीलाल पासी सहित कई लोगों की झोंपड़ी भूदान से मिली जमीन पर बनी हुई थी। इसी बीच शुक्रवार की रात्रि एक झोंपड़ी में आग लग गई। इसके पूर्व कि ग्रामीण आग पर काबू पाते तीन झोपड़ियां जलकर राख हो गई। पीड़ित परिवार के लोगों ने साजिश के तहत झोंपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर कुचायकोट प्रखंड के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बनकटा गांव मे हाई टेंशन बिजली का तार टूटकर गिरने से दो घर राख हो गए। ग्रामीणों के करीब दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर करीब एक बजे बनकटा गांव के ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार टूटकर श्रीराम साह के घर पर गिर गया। विद्युत चालू रहने के चलते तार से निकले ¨चगारी से घर मे आगे लग गई । इससे पहले कि आसपास के लोग आगे बुझाने का प्रयास करते आग ने बगल के लक्ष्मण साह के घर को भी अपने चपेट मे ले लिया। इस घटना में दोनों घर जलकर राख हो गए। उधर महम्मदपुर थाना क्षेत्र के करसघाट गांव में खाना बनाने के क्रम में अचानक आग लग जाने से तारा प्रसाद एवं रामा प्रसाद के घर जलकर राख हो गए। इस घटना में दोनों घरों में रखा कपड़ा, नकदी तथा अनाज सहित कई कीमती सामान जलकर बर्बाद हो गया।
Leave a Reply