शहर के बंजारी रोड़ स्थित एक दुकान पर गुरूवार को एक ग्राहक व दुकानदार के बीच ड्रील मशीन बनाने को लेकर शुरू हुआ विवाद कुछ ही देर में मारपीट में बदल गया। इस घटना में ग्राहक के साथ पहुंचे अन्य युवकों ने दुकानदार की पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में संलिप्तता के आधार पर दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार के एक व्यक्ति ने नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ स्थित जितेंद्र शर्मा की दुकान पर एक ड्रील मशीन को बनाने के लिए दिया था। गुरुवार को अपना ड्रील मशीन वापस लेने के लिए सासामुसा का युवक पहुंचा। जहां किसी बात को लेकर दुकानदार तथा ड्रील मशीन देने वाले व्यक्ति के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने के बाद मशीन लेने आए युवक के साथ पहुंचे अन्य लोगों ने मिलकर दुकानदार की पिटाई शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले दुकानदार व ग्राहक को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में पूछे जाने पर नगर थाना के इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।