गुरुवार से प्रारंभ हो रही मैट्रिक की परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई। परीक्षा के एक दिन पूर्व सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षक से लेकर वीक्षक तक सीट प्लान को अंतिम रूप देने में लगे रहे। कड़ी चौकसी के बीच गुरुवार से दोनों पालियों में मैट्रिक की परीक्षा होगी। प्रशासनिक स्तर पर हर हाल में परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि गत वर्ष की ही तरह इस साल भी मैट्रिक की परीक्षा के दौरान विशेष तौर पर चौकसी रखी जाएगी। परीक्षा के लिए वीक्षक की तैनाती से लेकर अन्य तमाम कार्य को बेहतर तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी ने दिशानिर्देश जारी किया है। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने बावजूद एक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थियों को ही बैठाने का निर्देश जारी किया गया है। अलावा इसके प्रत्येक 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की तैनाती करने का निर्देश सभी केंद्राधीक्षकों को दिया गया है। प्रशासनिक स्तर पर हर हाल में एक कक्ष में कम-दो-कम दो वीक्षक को तैनात करने को कहा गया गया।
तैनात किए गए 2200 वीक्षक:
परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए इस बार बनाए गए कुल 18 परीक्षा केंद्रों पर करीब 2200 वीक्षकों को तैनात किया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर रैंडमाइजेशन के आधार पर वीक्षकों को तैनात किया गया है।
दोनों अनुमंडल में होंगे नौ-नौ परीक्षा केंद्र:
मैट्रिक की परीक्षा के दौरान गोपालगंज तथा हथुआ दोनों अनुमंडलों में नौ-नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सबसे अधिक परीक्षार्थी हथुआ अनुमंडल के गोपेश्वर कॉलेज व सदर अनुमंडल के वीएम इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर होंगे। जबकि सबसे कम परीक्षार्थी नगर के गांधी कॉलेज केंद्र पर परीक्षा देंगे।
तैनात रहेंगी महिला पदाधिकारी:
मैट्रिक की परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने के लिए प्रत्येक केंद्र पर महिला पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। जिला प्रशासन ने 18 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करने के बाद प्रत्येक केंद्र पर एक महिला पदाधिकारी के अलावा महिला शिक्षकों को भी मौजूद रहने का निर्देश दिया है। कैमरे से भी होगी निगरानी
गोपालगंज : मैट्रिक परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए सीसी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों से प्रत्येक केंद्र पर परीक्षार्थियों के साथ ही वीक्षक की गतिविधि पर भी नजर रखी जाएगी। ताकि परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराया जा सके। अलावा इसके प्रत्येक पांच सौ परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर को भी तैनात किया गया है।
जूता व मोजा पहनकर परीक्षा हॉल में जाने पर रोक:
मैट्रिक की परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण के प्रयोग पर भी पूर्ण पाबंदी रहेगी। जिलाधिकारी ने परीक्षार्थियों के मोबाइल, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर आदि के इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है। इस संबंध में सभी वीक्षकों को भी हिदायत दिया गया है। अलावा इसके परीक्षा केंद्र के अंदर जूता व मोजा पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। उन्हें हॉल में जाने के पूर्व जूता व मोजा उतारना पड़ेगा। कहां कितने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
परीक्षा केंद्र परीक्षार्थी
वीएम इंटर कॉलेज 4811
एसएस बालिका हाई स्कूल 3641
महेंद्र महिला कॉलेज 2569
गांधी कॉलेज 1305
एसएआरडी इव¨नग कॉलेज 1953
कमला राय कॉलेज 4158
एमएम उर्दू हाई स्कूल 4158
डीएवी हाई स्कूल 4431
मुखराम हाई स्कूल 2781
इस्लामिया हाई स्कूल मीरगंज 2391
मध्य विद्यालय बरवां कपरपुरा 2325
साहु जैन हाई स्कूल 3197
शिवप्रताप हाई स्कूल, हथुआ 2577
राजेंद्र प्रसाद हाई स्कूल, हथुआ 3631
अंबेडकर आवासीय, हथुआ 2952
गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ 5223
आदर्श कन्या मध्य विद्यालय 2071
इम्पीरियल पब्लिक स्कूल, हथुआ 2639 शांतिपूर्ण परीक्षा को क्या किए गए इंतजाम
सुपर जोन की संख्या 02
जोन की संख्या 04
जोनल पदाधिकारी की संख्या 04
गश्ती दल दंडाधिकारी 06
स्टैटिक दंडाधिकारी की संख्या 80
पुलिस पदाधिकारी की संख्या 48
महिला पदाधिकारी की संख्या 15
कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या 18