कुचायकोट प्रखंड के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के अमवां विजयीपुर गांव से एक तिलक समारोह में शामिल होने गए एक ग्रामीणों की जहर खिलाकर हत्या कर दिया गया। इस घटना को लेकर मृतक के पुत्र ने अपने ही गांव निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। आवेदन मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि विशंभरपुर थाना क्षेत्र के अमवां विजयीपुर गांव निवासी जवाहर महतो गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के लतवा मुरलीधर गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होने गए थे। इस तिलक समारोह में अमवां विजयीपुर गांव निवासी छविनाथ महतो भी मौजूद थे।
बताया जाता है कि तिलक समारोह के बाद जवाहर महतो की तबीयत अचानक बिगड़ गई तथा उनकी मौत हो गई। मौत होने के बाद उनका शव उनके गांव पहुंचा दिया गया। अपने पिता का शव गांव लाए जाने के बाद जवाहर महतो के पुत्र बिहारी महतो ने तिलक समारोह में अपने पिता की जहर देख हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया। दिए गए आवेदन में अमवां विजयीपुर गांव निवासी छविनाथ महतो को आरोपित किया गया है। हत्या करने को लेकर आवेदन देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।