अब पुलिस के जवानों को नया ठिकाना मिल जाएगा। इन्हें अब रहने के लिए समस्याएं नहीं ङोलनी पड़ेगी। प्रशासनिक स्तर पर की गई पहल के बाद नए जिला पुलिस केंद्र के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए प्रथम चरण में 11.90 करोड़ की राशि भी आवंटित कर दी गई है। आवंटित की गई राशि से जमीन के अधिग्रहण करने की दिशा में भी काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। मार्च तक जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया जाएगा। जमीन का अधिग्रहण होने के साथ ही 57.79 करोड़ की राशि से नए पुलिस लाइन के निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
बताया जाता है कि जून 2016 में जिले में नए पुलिस लाइन के निर्माण के लिए जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। इसके तहत चैनपट्टी तथा बंजारी में जमीन का अधिग्रहण किया जाना था। पुलिस लाइन के लिए कुल 20 एकड़ जमीन की दरकार थी। लेकिन वर्ष 2016 में मात्र 3.59 एकड़ जमीन का ही अधिग्रहण हो सका था। शेष जमीन का अधिग्रहण लंबे तक फंसे रहने के कारण नए पुलिस लाइन का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था। ऐसे में शहर के बंजारी पथ में गंडक विभाग के छोटे से भवन में चल रहे पुलिस केंद्र में रहने वाले करीब आठ सौ जवान रहने को विवश थे। लेकिन नए पुलिस लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण तथा इसके निर्माण के लिए राशि आवंटित होने से जल्द ही नए भवन का निर्माण प्रारंभ होने की संभावना बन गई है।