सड़क हादसे में घायल विजयीपुर थाना क्षेत्र के कुटिया छितौना गांव निवासी एक फौजी की इलाज के दौरान लखनऊ स्थित कमांडो अस्पताल में मौत हो गई। शनिवार को सेना के अफसर फौजी का शव लेकर कुटिया छितौना गांव पहुंचे। जहां फौजी को अंमित सलामी देते हुए पार्थिक शरीर का दाह संस्कार किया गया।
बताया जाता है कि कुटिया छितौना गांव निवासी रमेश यादव के पुत्र निरज कुमार सेना में जवान के पद पर तैनात थे। इनकी पो¨स्टग नासिक में थी। इनके पिता रमेश यादव खीरी लखीमपुर में चीनी मिल में काम करते है। निरज कुमार छुट्टी लेकर अपने पिता से मिलने गए थे। पिता से मिलने के बाद ये अपने घर आ रहे थे। तभी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के भाटपार के पकड़ी चौक के समीप एक पिकअप की चपेट में आ गए। इस हादसे में घायल फौजी को स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया। वहां से उसे लखनऊ के कमांडो अस्पताल रेफर दिया गया। जहां इलाज के दौरान घायल जवान की शुक्रवार की रात मौत हो गई। शनिवार को सेना के अफसर फौजी का शव लेकर कुटिया छितौना गांव पहुंचे। जहां फौजी को अंमित सलामी देते हुए पार्थिक शरीर का दाह संस्कार किया गया।