नए साल में जिले के कराटे खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल जीतने का नया रिकार्ड बनाया है। पटना के पाटलिपुत्र एक्सपोट्र्स कांप्लेक्स में 11 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित ऑल इंडिया कराटे रिपब्लिक कप चैंपियनशीप प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने 20 गोल्ड, 19 सिल्वर, 18 ब्रॉन्ज सहित कुल 57 मेडल जीता है। इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वालों में करण कुमार, त्रिभुवन छेत्री, प्रशांत सुमन, श्याम कुमार, शुभम शेखर, रूपा कुमारी, स्वाति कुमारी, पूजा कुमारी, पिंकी कुमारी, नम्रता कुमारी, स्वर्णलता कुमारी, श्रीजन कुमार, हर्षित कुमार, निक्कू कुमार, विनीत कुमार, उज्जवल कुमार, पियूष कुमार शामिल हैं। वहीं अब्दुल अंसारी, आर्यन कुमार, सनी श्रीवास्तव, आसिफ अंसारी, आशुतोष कुमार, इनायत अली, राहुल कुमार, आसिफ राजा, आशु, टूटी कुमारी, न्यूटन कुमार, अभिषेक कुमार, गोलू कुमार, नाहिद राजा, सत्यम कुमार, पंकज कुमार, सचिन कुमार, राहुल कुमार, गणोश कुमार, पंकज कुमार, शशीरंजन कुमार ने सिल्वर अपने नाम कर लिया। ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालों में महम्मद साहिल सैफी, विष्णु कुमार, अविनाश कुमार, भार्गव कुमार, रॉकी राज, रूपम मिश्र, तन्मय सिंह, शौर्य भूषण कुमार शामिल हैं। प्रतियोगिता में पदक जीतने के बाद वापस लौटने पर गोपालगंज जिला कराटे संघ के महासचिव मास्टर सोनू, अध्यक्ष कन्हैया प्रसाद, चेयरमैन धनंजय यादव, कोषाध्यक्ष प्रियंका देवी तथा सदस्यों ने खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मास्टर सोनू ने कहा अब जूडो, कराटे, वूशु मार्शल आर्ट में भी एक अच्छा फ्यूचर है।
बच्चे कराटे सीख कर स्वस्थ और सेल्फ डिफेंस कर सकते हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि 57 मेडल जीतकर खिलाड़ियों ने गोपालगंज जिले में एक नया रिकार्ड बना दिया है। इस अवसर पर ट्रेनर मकबूल वारिस, संदीप कुमार, आसिफ नवाज, गजाला खातून, निखत परवीन, मोनू कुमार, धनु कुमार, अरमान अख्तर, श्याम कुमार, निर्भय कुमार, विशाल कुमार सहित काफी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।