गोपालगंज जिले के कुचायकोट के मठिया हाता गांव में सोमवार की सुबह भूदान की डेढ़ कट्ठे जमीन पर विवाद को लेकर गांव के ही एक शख्स ने चाचा-भतीजे को गोलियों से भून डाला। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में सुरेश प्रसाद व उसका भतीजा रवि प्रसाद शामिल है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित फसीउल्लाह अंसारी उर्फ गुड्डू अंसारी के घर,मुर्गीफार्म व राइस मिल में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। मौके पर पहुंचे डीएम, एसएसपी,सदर एसडीओ समेत अन्य आला अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित किया। अधिकारियों पर पथराव, तोड़फोड़ व आगजनी पर उतारू उग्र भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने बारह राउंड हवाई फायरिंग की। आंसू गैस के गोले भी दागे गए। पथराव में नगर थाने के सब इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। जख्मी सब इंस्पेक्टर रीतेश कुमार सिंह व सिपाही खुर्शीद आलम का इलाज कराया गया। करीब तीन घंटे तक हंगामें के बाद आरोपित को उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे वज्र वाहन से लाया गया। इसके पूर्व फसीउल्लाह ने गिरफ्तार करने पहुंची कुचायकोट पुलिस पर भी पांच राउंड फायरिंग की। हालांकि फायरिंग में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चाचा-भतीजा आरोपित के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित जमीन पर निर्माण कार्य कराने के लिए एक चौकीदार की मौजूदगी में ट्रैक्टर से मिट्टी भरवा रहे रहे थे। इस दौरान फसीउल्लाह ने लाइसेंसी रायफल लेकर पहुंचा व मिट्टी भरने का विरोध करने लगा। चाचा भतीजे के एतराज किए जाने पर उसने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर वहीं ढेर कर दिया। सुरेश प्रसाद के सीने में तीन गोलियां लगीं जबकि रवि को पेट व सीने में गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि परिजन व ग्रामीण इलाज के लिए दोनों को पीएचसी में ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल,गोपालगंज भेजा। गांव में तनाव के मद्देनजर कई थानों के पुलिस के जवान व अधिकारी कैंप कर रहे हैं। बेतिया पुलिस को भी बुलाया गया है।
Comments
2 responses to “कुचायकोट में जमीन विवाद में चाचा-भतीजे को भूना”
[…] यहाँ क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें […]
[…] […]