Bihar Local News Provider

चाचा भतीजा मर्डर केस: स्पीडी ट्रायल चला दी जाएगी दोषियों को सजा : डीआइजी

कुचायकोट थाना क्षेत्र के मठिया हाता गांव में हुए दोहरे हत्याकांड की जांच करने पहुंचे डीआइजी विजय कुमार वर्मा ने कहा कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल चला कर दोषियों को सजा दी जाएगी।
यहाँ क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें
फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करेगी। इस दौरान हुई फायरिंग की भी गहन जांच भी टीम करेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में जिसने भी ढिलाई बरती है या किसी के कर्तव्यहीनता का मामला सामने आया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भूमि विवाद के बारे में डीआइजी ने कहा कि डीसीएलआर से इस भूमि को लेकर जो भी कार्रवाई की गई है, वह सारे रिकॉर्ड तलब किए जा रहे हैं। इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी पुलिस पदाधिकारी ने शिथिलता बरती है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हत्यारोपी के अस्त्र का लाइसेंस भी निरस्त करने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाएगी । उन्होंने कहा कि दोहरे हत्याकांड के आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त असलहा भी जब्त कर लिया है। आगे की कार्रवाई फॉरेंसिक जांच के साथ आगे बढ़ाई जाएगी । इस मामले में स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी ।
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ मठिया हाता:
थाना क्षेत्र के मठिया हाता गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जगह-जगह जवानों की तैनाती कर दी गई है । प्रत्येक चौराहों और सड़क पर वरीय पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं । कुछ पदाधिकारियों को गश्ती के लिए लगाया गया है। जिले के अलावा बेतिया पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया है । फायर ब्रिगेड तथा वज्र वाहन भी गांव में बुलाया गया है। कुचायकोट के अलावा गोपालपुर ,विशंभरपुर, उचकागांव, थावे, हथुआ, कटेया, नगर थाना, माझा, समेत एक दर्जन से अधिक थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। एसडीओ तथा एसडीपीओ हथुआ तथा पंचदेवरी बीडीओ समेत कई प्रखंडों के बीडीओ को मौके पर तैनात किया गया है। हत्यारोपी के घर के बाहर दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पदाधिकारी के साथ पुलिस गांव की सभी गतिविधियों ने नजर रख रही है।
जेसीबी चलाता था गोली का शिकार बना रवि कमकर:
प्रखंड के मठिया हाता गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद एक निर्धन परिवार के ऊपर वज्रपात हो गया है । चाचा भतीजा की हत्या से इस परिवार के साथ पूरे गांव को क्रोध और शोक में डाल दिया है। घटना के बाद मृतक सुरेश की पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक की पत्नी बार-बार अचेत हो जा रही थी। जिन्हें होश में लाने के लिए तमाम रिश्तेदार लगे हुए थे। अपने चाचा सुरेश कमकर के साथ गोली का शिकार बना भतीजा वीरेश कमकर का पुत्र रवि कमकर जेसीबी चलाता था।। तीन भाई बहनों में यह सबसे बड़ा था । इस परिवार का देखभाल रवि के ही जिम्मे था। ग्रामीण बताते हैं कि हत्यारे के गोली के शिकार बने चाचा भतीजा का परिवार भूमिहीन है। इनके पास अपने रहने के घर तक के लिए जमीन नहीं है । एक परिवार द्वारा दान में दी गई जमीन पर घर बनाकर यह परिवार अपना जीवन बसर कर रहा है। जिसे देखकर प्रशासन ने इस परिवार को चार डिसमिल जमीन पट्टे पर दिया है। लेकिन यह चार डिसमिल जमीन ही इस परिवार के दो लोगों के मौत का कारण बन गया । सोमवार की सुबह न्यायालय से डिग्री होने के बाद जमीन पर मिट्टी भरवा रहे सुरेश कमकर तथा भतीजा रवि कमकर को इसी गांव के दबंग खलील उल्लाह अंसारी उर्फ गुड्डू अंसारी ने अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली मार दिया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।