थाना क्षेत्र के कुचायकोट बाजार में बैंक से रुपया निकाल कर जा रही दो महिलाओं को झांसा देकर बोलेरो में बैठा कर उचक्के महिलाओं के पास मौजूद 1.10 लाख रुपया उड़ा ले गए। उचक्कों ने महिलाओं से रुपया लेकर उनको कागज का पैकेट थमा दिया। दोनों महिलाओं का बयान दर्ज कर पुलिस उचक्कों की तलाश कर रही है।
बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी मोहब्बत गांव निवासी सुभावती देवी तथा जगनमती देवी कुचायकोट बाजार स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा से पैसा निकासी करने आई थीं। बैंक से सुभावती देवी ने 70 हजार तथा जगन मती देवी ने 40 हजार रुपये की निकासी कर घर जाने के लिए बैंक से निकली। अभी दोनों महिला कुचायकोट थाने के सामने पहुंची ही थीं कि पहले से बोलेरो लगाकर खड़े कुछ लोगों ने उन्हें घर छोड़ने के नाम पर अपने वाहन में बैठा लिया। वाहन में बैठाने के बाद उन लोगों ने महिलाओं को पांच लाख रुपये होने की बात कर कागज का पैकेट थमाते हुए उसे संभाल कर रखने को कहा। बोलेरो कुछ दूर आगे साईं मंदिर के पास पहुंची तो उसमें सवार लोगों ने दोनों महिलाओं के पास मौजूद 1.20 लाख रुपया छीन कर उन्हें बोलेरो से उतार कर फरार हो गए। इस घटना के बाद थाना पहुंची दोनों महिलाओं ने आपबीती सुनाई। इनका बयान दर्ज कर पुलिस उचक्कों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।