Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

थावे: सड़क दुर्घटना में दंपती घायल, बोलेरो पलटी

थावे-मीरगंज एनएच 85 पर उचकागांव थाने के वृंदावन सदासी राय के टोला के समीप मीरगंज की तरफ से आ रही बोलोरो ने एक दंपती को रौंद दिया। जिससे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए स्थनीय पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो सड़क के किनारे पलट गई। घायलों में उचकागांव थाने के वृंदावन सदासी राय टोला के रिखदेव महतो व पत्नी बचनी देवी शामिल हैं। सूचना मिलने पर उचकागांव के राणा प्रसाद, श्रीराम राम व थावे थाना के मंगल सिंह, राजस्वरूप राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बोलेरो को जब्त कर लिया।