मीरगंज थाना क्षेत्र के अमठा भुवन गांव निवासी एक युवक को सऊदी अरब के रियाद में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। युवक की मौत होने की सूचना मिलने के बाद अमठा भुवन गांव का माहौल गमगीन हो गया है। मृतक के परिजनों के चित्कार से ग्रामीणों की भी आंखे नम हो गईं। परिजन मृतक का शव गांव लाने आने का इंतजार कर रहे हैं।
बताया जाता है कि अमठा भुवन गांव निवासी शर्मा कुमार सऊदी अरब के अल कासिम रियाद में स्थित अल्फा वेल कंपनी ट्रे¨डग एवं कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूर के रूप में काम करता था। बीते एक दिसंबर को काम के बाद वापस अपने कमरे में जाने के दौरान शर्मा कुमार एक वाहन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के छह दिन बाद शुक्रवार की शाम युवक की मौत की सूचना कंपनी के पदाधिकारियों ने फोन कर परिजनों को दिया। हादसे में युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन चित्कार उठे। उन्हें ढांढस बंधाने पहुंचे ग्रामीणों की आंखे परिजनों के चित्कार से नम हो गईं। युवक की पत्नी मंजू देवी अपने पति की मौत की खबर सुन बेसुध हो गई हैं। बताया जाता है कि हादसे के शिकार बने युवक की तीन पुत्री पूनम कुमारी, सोनम कुमारी, खुशी कुमारी तथा एक दूधमुंहा पुत्र प्रेम कुमार है। परिजन तथा ग्रामीण युवक शव लाए जाने का इंतजार कर रहे हैं। परिजनों ने जिला प्रशासन को आवेदन देकर मृतक का शव गांव लाए जाने में मदद करने की गुहार लगाई है।