गुरुवार की सुबह पौ फटने से पहले ही बरनईया राजाराम गांव में कोहराम मच गया। तमाम लोग अभी नींद में थे तभी कुचायकोट थाना क्षेत्र के ढोढवलिया गांव के समीप एनएच 28 पर एक अनियंत्रित बस के साइकिल से कोचिंग जा रहीं छात्रओं को रौंदने की खबर गांव में पहुंची। जैसे ही खबर गांव में पहुंची पूरे गांव में चीख-पुकार मच गयी। गांव से एक दर्जन से अधिक छात्रएं कुचायकोट के लिए निकली थीं। ऐसे में जब पांच छात्रओं के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर गांव में पहुंची सभी लोग परेशान हो गए। तमाम घरों से चीखने चिल्लाने की आवाजें उठने लगीं। जिनकी बच्चियां कोचिंग के लिए निकली थीं वे लोग परेशान हो गए। गांव के 200 से अधिक लोग मौके के लिए रवाना हो गए। जहां इस बात की जानकारी हुई कि नसरुद्दीन अंसारी की पुत्री फूल तारा की मौत हो गई है । जबकि चार अन्य छात्रएं गंभीर रूप से घायल हैं। लोग घायल छात्रओं को देखने अस्पताल पहुंच गए।
इधर फूल तारा की मौत की खबर गांव में पहुंचते ही नसरुद्दीन अंसारी के परिवार में कोहराम मच गया। अहले सुबह फूल तारा हंसते मुस्कुराते साइकिल से कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी। आधे घंटे बाद ही उसकी मौत की मनहूस खबर घर पहुंची। मृतक छात्र की माता सेहरा खातून का तो रो-रोकर बुरा हाल था। वह बार-बार बेहोश हो जा रही थीं । आसपास के लोग उसे दिलासा देने में लगे थे। लेकिन मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। मृतका के पिता नसरुद्दीन अंसारी विदेश में रहकर नौकरी करते हैं। वह भी सूचना मिलने के बाद लगातार परिजनों के संपर्क में थे और फोन पर ही बस रोते जा रहे थे। घटना के बाद पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है।