Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

सिधवलिया: महम्मदपुर चौक से वृद्ध का शव बरामद

सिधवलिया में पुलिस ने सोमवार को महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर चौक के समीप खेत से एक अज्ञात वृद्ध का शव बरामद किया। मृत व्यक्ति के शव की पहचान का पुलिस ने काफी देर तक प्रयास किया। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। आखिरकार पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो सकेगा।