Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज: गश्त के दौरान एएसआइ को आया हार्ट अटैक, रेफर

नगर थाना में तैनात एक एएसआइ को रविवार की सुबह गश्त के दौरान अचानक हार्ट अटैक आने के बाद नगर थाने की पुलिस के द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया। एएसआइ को हार्ट अटैक आने की सूचना के बाद नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी सदर अस्पताल में पहुंच गए। बताया जाता है कि नगर थाना में तैनात एएसआइ योगेंद्र सिंह शनिवार को रात्रि गश्त में थे। इसी बीच रविवार की तड़के करीब चार बजे गश्त के दौरान उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद गश्ती दल में शामिल जवानों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया ।