बरौली में सदर एसडीओ वर्षा सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार की शाम बरौली बाजार की कई पटाखा दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कई पटाखा की दुकानों को सील कर दिया गया। इस बीच पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में बारूद भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम एसडीओ सदर व एसडीपीओ के नेतृत्व मे पहुंची पुलिस ने बाजार के विभिन्न स्थानों सजी पटाखा की दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पदाधिकारियों ने दुकानदारों से पटाखा बिक्री के लाइसेंस के बारे में पूछताछ शुरू की। छापेमारी की खबर फैलते ही बाजार में सजी पटाखा की दुकानें बंद होने लगी तथा पूरे बाजार में हड़कंप की स्थित मच गई। कुछ ही देर में बाजार में सजी दर्जनों पटाखा की दुकानें बंद हो गई। बरौली थाने की पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान तीन पटाखा की दुकानों को सील कर दिया गया। इस बीच एक महिला सहित तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पकड़े गए लोग पटाखा बिक्री के बारे में कोई भी स्थाई या अस्थाई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने पटाखा दुकानों से भारी मात्रा में बारूद भी बरामद किया है।
बाजार में ही बनाए जा रहे थे पटाखे:
जांच के दौरान अधिकारियों ने इस बात का भी खुलासा किया कि बरौली बाजार में ही भीड़-भाड़ वाले इलाके में पटाखा बनाने का कार्य किया जाता था। पटाखा दुकानों के आसपास के घरों से भी पुलिस ने बारूद जब्त किया है। पुलिस पकड़े गए लोगों से इस कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।