मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव के समीप एनएच 28 पर गुरुवार की रात मध्य प्रदेश के इंदौर से ड्रम में केमिकल लेकर गोहाटी जा रहा एक ट्रक एक टैंकर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त को गया तथा ट्रक पर लदा केमिकल का ड्रम सड़क पर बिखर गया। इस हादसे में ट्रक चालक तथा खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल चालक तथा खलासी को ट्रक से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान घायल खलासी की मौत हो गई। पुलिस क्षतिग्रस्त ट्रक तथा टैंकर को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हादसे में मारा गया खलासी मध्य प्रदेश का निवासी था।
बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ट्रक केमिकल से भरे ड्रम लेकर गोहाटी जा रहा था। गुरुवार की रात ट्रक मांझा के कोइनी गांव के समीप पहुंचा ही था कि तभी ट्रक एक टैंकर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा केमिकल लगे ड्रम सड़क पर बिखर गए। इस हादसे में ट्रक चालक मध्य प्रदेश के शीहघर जिला के खैरा गांव निवासी अमर सिंह तथा खलासी के रूप में काम कर रहा चालक को पुत्र 15 वर्षीय वीरेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों से इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक तथा खलासी को ट्रक से निकाल कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान खलासी की मौत हो गई। पुलिस टैंकर तथा क्षतिग्रस्त ट्रक को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है।
जानलेवा साबित हुआ तेज गति से टैंकर को ओवरटेक कराना
मध्य प्रदेश के इंदौर से ड्रम में केमिकल लेकर गोहाटी जा रहे ट्रक की तेज रफ्तार तथा उसी रफ्तार से आगे जा रही टैंकर को ओवरटेक करना ट्रक चालक के पुत्र के लिए जानलेवा साबित हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक जब कोइनी गांव के समीप पहुंचा था तब उसकी रफ्तार काफी तेज थी। इसी रफ्तार में ट्रक चलाते हुए चालक आगे जा रही टैंकर को ओवरटेक करने लगा। ट्रक की रफ्तार तेज होने से ओवरटेक के दौरान चालक उस पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रक ने टैंकर को जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे के बाद क्षतिग्रस्त ट्रक पर लदे केमिकल के ड्रम सड़क पर बिखर गए। जिससे फोरलेन के हाईवे पर दो लेन में आवागमन ठप हो गया। इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे घायल चालक तथा खलासी को ट्रक से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चालक अमर ¨सह के पुत्र खलासी के रूप में काम कर रहे वीरेंद्र कुमार की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने सड़क पर बिखरे पड़े केमिकल के ड्रम को हटवा कर आवागमन चालू कराया।