अब लखनऊ तक का सफर आसान हो जाएगा। अब छपरा- लखनऊ एक्सप्रेस नियमित रूप से चलेगी। 11 अक्टूबर बुधवार से लखनऊ जंक्शन से थावे होते हुए छपरा कचहरी तक इस ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा। वापसी में अगले दिन यह ट्रेन छपरा कचहरी, मशरख, थावे होते हुए लखनऊ तक आएगी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 15113 अप लखनऊ जंक्शन से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को रवाना होकर छपरा कचहरी जाएगी। वहीं डाउन गाड़ी संख्या 15114 छपरा कचहरी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व रविवार को रवाना होकर लखनऊ जंक्शन तक जाएगी। अप लखनऊ- छपरा एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 20.25 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर से 21.00 बजे, बाराबंकी से 21.45 बजे, गोंडा से 23.15 बजे, मनकापुर से 23.42 बजे, बस्ती से 00.43 बजे, गोरखपुर से 02.25 बजे, कप्तानगंज से 03.10 बजे, पड़रौना से 04.10 बजे, तमकुही रोड से 05.00 बजे, थावे से 06.15 बजे, मशरख से 08.05 बजे छूटकर छपरा कचहरी 10.00 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी यात्रा में छपरा कचहरी-लखनऊ एक्सप्रेस छपरा कचहरी से 18.00 बजे प्रस्थान कर मशरख से 19.05 बजे, थावे से 21.15 बजे, तमकुही रोड से 21.55 बजे, पड़रौना से 22.30 बजे, कप्तानगंज से 23.35 बजे, गोरखपुर से 01.10 बजे, बस्ती से 02.30 बजे, मनकापुर से 03.30 बजे, गोंडा से 04.15 बजे, बाराबंकी से 06.32 बजे, बादशाहनगर से 07.10 बजे छूटकर लखनऊ जं. 08.15 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 10 डब्बे , शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआर./डी. के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगेंगे।