अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को शहर के दरगाह रोड में दुकानों को शेड तोड़ने तथा काउंटर तोड़ कर सड़क पर फेंक लिए जाने से लोग भड़क गए। आक्रोशित लोगों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए अतिक्रमण हटा रहे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार तथा कर्मियों पर हमला कर दिया। नप के कार्यपालक पदाधिकारी तथा कर्मियों से हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस के जवान स्थित को संभालने में जुटे रहे। लेकिन लोगों के आक्रोश को देखते हुए नप कार्यपालक पदाधिकारी अपने वाहन में बैठ कर वहां से निकल गए। वाहन पर भी ईंट पत्थर फेंका। आक्रोशित लोगों ने घोष मोड़ को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी बीच सूचना मिलने एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, एसडीओ शैलेश कुमार दास , नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार भारी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंची गए। पदाधिकारियों को भी आक्रोशित लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में पदाधिकारियों ने लोगों को समझाकर शांत करा दिया।
शहर की सड़कों तथा उसके किनारे अतिक्रमण कर लिए जाने से प्रतिदिन शहर जाम की चपेट में आ जाता है। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी अमिनेष कुमार पराशर ने नगर परिषद को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस निर्देश के बाद गुरुवार से नगर परिषद ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया। इस अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को शहर के घोष मोड़ के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान जेसीबी की मदद से दुकानें के आगे बनाए गए टीन के छज्जे को भी तोड़ा जाने लगा। घोष मोड़ से दरगाह रोड पर सड़क किनारे बनी दुकानों के आगे बने चबूतरा तथा छज्जा को तोड़ा जाने लगा। इस दौरान दरगाह रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर का छज्जा तोड़ने के साथ ही जेसीबी से काउंटर तोड़ कर सड़क पर गिरा दिया गया। जिसे देख कर लोग भड़क गए। आक्रोशित लोगों ने अतिक्रमण हटाने में भेदभाव करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि कुछ दुकानों के आगे अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा है। जबकि कुछ दुकानों का काउंटर तक तोड़ दिया गया। आक्रोशित लोग अतिक्रमण हटा रहे कर्मियों से बहस करने लगे। देखते ही देखते माहौल गरम हो गया। आक्रोशित लोगों ने अतिक्रमण हटा रहे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तथा कर्मियों को घेर लिया। उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी गई। इस बीच मौके पर मौजूद पुलिस के जवान स्थित को संभालने में लगे रहे। लेकिन स्थित बिगड़ती चली गई। लोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी तथा कर्मियों पर हमला कर दिया। माहौल बिगड़ता देख कार्यपालक पदाधिकारी अपने वाहन में बैठक कर वहां से निकल गए। इस दौरान उनके वाहन पर भी हमला किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी के जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने घोष मोड़ को जाम कर नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया। इस बीच सूचना मिलने पर एसडीओ, एसडीपीओ, नगर इंस्पेक्टर भारी संख्या में सुरक्षा बलों के जवान के साथ पहुंच गए। उनको भी लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा। हालांकि काफी प्रयास के बाद पदाधिकारियों ने लोगों को समझा कर शांत करा दिया।
एसडीपीओ व दुकानदारों के बीच हुई नोकझोंक
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार पर हमले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह तथा दुकानदारों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। दुकानदारों का कहना था कि बिना नोटिस दिए आप कैसे दुकान का शेड तथा काउंटर तोड़ देंगे। इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि कोई भी व्यक्ति या दुकानदार नोटिस देकर तो अतिक्रमण नहीं किया है। आए दिन लाउडस्पीकर व अखबारों के माध्यम से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिसके बाद भी दुकानदार अतिक्रमण हटाने से परहेज कर रहे है। ऐसे में नगर परिषद तो अतिक्रमण हटाने के लिए अपना कार्य करेंगी। इस कार्य में अगर कोई बाधा बनता है उसके खिलाफ भी कार्रवाई किया जाएगा।
पदाधिकारी पर हमले के दौरान मूकदर्शक बने रहे जवान
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार पर जिस समय दुकानदार ईट व बांस चला रहे थे। उस समय मौके पर मौजूद सैप जवान एक कोने में खड़े होकर पूरी घटना को देख रहे। मौके पर मौजूद सैप जवान अगर प्रयास करते तो मामला नहीं बिगड़ता। लेकिन एसडीओ व एसडीपीओ के आने से पहले तक सैप जवानों हरकत में नहीं आए। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने नगर परिषद के जमादार धमेंद्र ¨सह को पकड़ कर उनकी धुनाई कर दिया। हालांकि पदाधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद सैप के जवान भी सक्रिय हो गए। इनसेट
मेरी स्कार्पियो पर हमला कर दिया: ईओ
घोष मोड़ पर अतिक्रमण हटाया जा रहा था। इसी दौरान कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके बाद अतिक्रमण हटाने का कार्य रोक दिया गया। इसी बीच कुछ दुकानदार अतिक्रमण हटा रहे कर्मियों से भीड़ गए। बीच बचाव के दौरान कुछ लोग ने हाथापाई भी की। जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी गई। इसी बीच कुछ युवकों ने मेरी स्कार्पियो जिसमें मैं सवार था उसपर हमला कर दिया। जिसके बाद मुझे वहां से हटना पड़ा। अतिक्रमण कार्य में बाधा डालने वाले व हमला करने वालों को चिन्हित कर लिया गया है। इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सुनील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद इनसेट
हमले के बाद हड़ताल पर गए नगर परिषद कर्मी
अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर परिषद के जमादार धर्मेंद्र कुमार तथा अन्य कर्मियों पर हमला से आक्रोशित नगर परिषद कर्मी हड़ताल पर चले गए। नगर परिषद कर्मी, सुरेंद्र यादव, धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जब तक हमला करने वाले लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक हड़ताल जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि हमले के विरोध में नगर परिषद कर्मी शनिवार को विरोध मार्च निकालेंगे।