Bihar Local News Provider

विजयीपुर: हथियार के बल पर अपराधियों ने पेट्रोल पंप से की 16 हजार की लूट

स्थानीय थाने के विजयीपुर बाजार के मारड़ घाट पुल के पूरब स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से एक बाइक पर सवार दो सशस्त्र अपराधियों ने हथियार के बल पर पम्प के कर्मी से करीब 15 हजार से 16 हजार रुपए नगद लूट लिया। इससे एकबार फिर से कटेया थाना क्षेत्र में हुई सीरियल लूट की घटना ताजा हो गई है। बताया गया है कि विजयीपुर-भोरे मुख्य पथ पर खनुआ नदी के पूरब स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर करीब साढ़े तीन बजे अपराह्ने में एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे। इसके बाद नोजल मशीन पर खड़े कर्मी से 50 रुपए का पेट्रोल भरवाया व उसने पम्प के मैनेजर के बारे में पूछताछ की। कर्मी ने उन्हें बाहर रहने की बात बतायी। इसी बीच अपराधी ऑफिस में पहंचे व मैनेजर के बारे में कर्मी से पूछा। अंदर बैठा कर्मी खाना खा रहा था। कर्मचारी ने बताया कि मैनेजर कहीं बाहर गए हुए हैं। इसी बात पर अपराधी ने अपने कमर में से पिस्टल निकालकर उस पर तान दिया। उसने गाली देते हुए बोला कि जो भी पैसा है जल्दी निकालो, नहीं तो गोली मार देंगे। वहां बगल में खाना खा रहा एक कर्मी जबतक यह कुछ बोलता तबतक पॉकेट में से सारा पैसा निकाल कर बाहर आ गया। उसके आते ही गाड़ी पर बैठकर दोनों अपराधी पिस्टल को हवा में लहराते हुए मुसेहरी-भोरे रोड की तरफ भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची विजयीपुर गश्ती पुलिस ने तीनों कर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। वहीं पेट्रोल पंप पर पहुंचे पेट्रोल पंप के मालिक के पिता व बगलगीर भी पुलिस के साथ थाना पर पहुंचे। पुलिस हिरासत में लिए गए तीनों कर्मियों ने बताया कि दोनों हथियार के साथ अंदर पहुंचे व पॉकेट में रखे लगभग 15-16 हजार रुपए निकाल कर फरार हो गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि लूट की घटना हुयी है। लेकिन यह जांच का विषय है। पम्प के तीनों कर्मियो को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। हिरासत में लिये गए तीनों कर्मी शत्रुघ्न साह फरुसहा, भरत गुप्ता विजयीपुर व परमेन्द्र गिरि रौतारी गांव के निवासी हैं। वहीं हिरासत में लिया गया एक कर्मी परमेन्द्र गिरि शराब के नशे में था। मामले की छानबीन की जा रही है ।