मीरगंज थाने के कुसौधी-बड़कागांव मुख्य मार्ग पर चांदपट्टी गांव के समीप गुरुवार की सुबह दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने एक भोजपुरी एलबम निर्माता को गोली मार दी। गोली लगने से कृष्णा शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी अवस्था में कृष्णा शर्मा को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया है कि भोज हाता गांव निवासी रामानंद शर्मा का पुत्र कृष्णा शर्मा अपने घर से बड़कागांव स्टूडियो के लिए जा रहा था। इस बीच चांदपट्टी गांव के समीप दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। गोली उनके बाएं सीने पर लगी है। बताया गया है कि गोली सीने से होकर बाहर निकल गई है। गंभीर रूप से जख्मी कृष्णा शर्मा ने पेउली गांव के केदार पाल व कासिम समइल गांव के गुड्डू दुबे पर हमला करने का आरोप लगाया है। जख्मी कृष्णा शर्मा ने पुलिस को बताया है कि हमलावरों ने 16 लाख रुपये जमीन खरीदने के एवज में उनसे लिया था। लेकिन पैसा नहीं लौटा रहे थे। इसी बीच हमलावरों ने 1 एक लाख 35 हजार रुपए बीमा कराने के नाम पर भी ले लिया। जब रुपए लौटाने के लिए दबाव बनाना शुरू किया तब हड़पने के ख्याल से हमलावरों ने एक साजिश के तहत उन पर जानलेवा हमला कर दिया।