स्थानीय थाने के श्यामपुर बाजार में स्थित एक आरा मशीन में मंगलवार की देर रात अचानक लगी आग से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। इसमें लगभग पांच लाख रुपए मूल्य की लकड़ी जल कर नष्ट हो जाने की सूचना है। अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आरा मशीन मालिक रामा सिंह ने इसकी सूचना थाने में दी है। बताया जाता है कि आरा मशीन मालिक मंगलवार की देर काम समाप्त होने के बाद मिल बंद कर अपने घर चले गए थे। वे कुचायकोट थाने के विशुनपुर गांव के निवासी है। रात के करीब दस बजे मिल के अंदर बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते मिल में रखी गई लाखों रुपए मृल्य की लकड़ियां जल गईं। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की,लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। घटना की सूचना के बाद जब तक वे मिल पर पहुंचे तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था। मलवा देख कर वे बेहोश हो गए। उनका इलाज कराया गया।