छोटका सांखे गांव में अपने पड़ोसी के घर बिजली का तार जोड़ने के दौरान सोमवार की शाम एक छात्र को करंट लग गई। इसमें उसकी हालत बिगड़ गई। इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल ले जाते समय छात्र की मौत हो गई। मृतक अब्दुल तौहीद के तीन बेटों में सबसे छोटा 14 वर्षीय आशिक अली था। वह गांव में ही स्थित साखे रामदास माध्यमिक सह इंटर कॉलेज में नौवीं का छात्र था। इस घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।
सोमवार की देर शाम आशिक अली अपने पड़ोसी दयानंद बरनवाल के घर बिजली का तार जोड़ रहा था। इसी क्रम में वह करंट की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में परिजन इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए। लेकिन उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इसी क्रम में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पड़ोसी दयानंद के घर वाले घर छोड़कर फरार हो गए। छात्र की मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। परिजन के चीत्कार से ग्रामीणों की भी आंखें नम हो गई।