महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर में स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे बाइक सवार अपराधियों ने पंप के कर्मियों को पिस्तौल के बल पर कब्जा में लेने के बाद साठ हजार रुपये नकदी लूट ली। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा इसके वायर को नोंच दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा पूरे मामले की छानबीन की।
जानकारी के अनुसार महम्मदपुर स्थित अंजू श्री पेट्रोल पंप पर दो बाइक पर सवार पांच अपराधी पहुंचे। पंप पर आने के बाद अपराधियों ने सामान्य तरीके से अन्य ग्राहकों की तरह 150 रुपये का पेट्रोल लिया। पेट्रोल लेने के बाद अपराधियों ने नोजलमैन को दो हजार रुपये का नोट थमा दिया। खुदरा पैसा नहीं होने के कारण नोजल मैन पंप के कार्यालय की ओर बढ़ा। उसके पीछे-पीछे वे लोग भी पंप के कार्यालय तक पहुंच गए तथा वहां नोजल मैन तथा अन्य कर्मियों को पिस्तौल के बाद पर अपने कब्जे में ले लिया। इस बीच अपराधियों ने सबसे पहले सीसी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा वायर को नोंच दिया। इसके बाद पंप के काउंटर से अपराधियों ने साठ हजार रुपये नकदी लूट ली तथा पंप कर्मियों को धमकी देते हुए भाग निकलने में सफल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई तथा पंप के कर्मियों से काफी देर तक पूछताछ की। इस संबंध में पेट्रोल पंप के मालिक तथा सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव के निवासी अनूप कुमार तिवारी के बयान पर महम्मदपुर थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।