शहर के श्रीराम नगर मोहल्ले में एक मकान के आगे मिट्टी भरवाने के दौरान अचानक एक ट्रॉली पलट गई। जिससे ट्राली से दबने से मकान मालिक व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवनवां गांव निवासी व्यवसायी बलिराम गुप्ता शहर के श्रीराम नगर मोहल्ला स्थित अपने मकान के पास में मिट्टी भरवा रहे थे। वे ट्रैक्टर- ट्राली से मिट्टी मंगाए थे। बताया जाता है कि मिट्टी भरवाते समय अचानक ट्रैक्टर का एक तरफ का हिस्सा मिट्टी में धंस गया। जिससे ट्राली पलटने से व्यवसायी उसके नीचे दब गए। इस घटना के बाद आसपास के लोग व्यवसायी को ट्राली के नीचे से निकाल कर सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। इस घटना को लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पोस्टमार्टम में देरी होने पर उग्र हुए परिजन
श्रीराम नगर मोहल्ले में हुए हादसे में मृतक बलराम गुप्ता के शव का पोस्टमार्टम करने में देरी होने की सूचना मिलने के बाद उनके परिजन उग्र होकर अस्पताल गेट के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। हालांकि बाद में सड़क जाम की सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत करा दिया। परिजनों का आरोप था कि मृतक के शव को करीब तीन घंटे तक सदर अस्पताल में पड़ा रहा।