सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र से सटे मांझा थाना क्षेत्र के विशम्भरापुर गांव के समीप अपराधियों ने एक युवती की हत्या करने के बाद शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। झाड़ियों के बीच पड़े युवती का शव देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय चौकीदार को दी। लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने शव को बरामद नहीं किया। इसी बीच कुछ लोगों ने जेसीबी बुलाकर गड्ढा खोद का शव को दफना दिया। शव को दफना दिए जाने की जानकारी मिलने पर कुछ लोगों ने इस घटना की सूचना एसडीपीओ नीरज कुमार ¨सह तथा पुलिस अधीक्षक राशीद जमा को दिया। इनके निर्देश पर मंगलवार की देर रात बीडीओ वेद प्रकाश तथा थानाध्यक्ष मनीष कुमार की देखरेख में जेसीबी बुलाकर गड्ढा खोद कर शव निकाला गया। शव को निकालने के बाद पुलिस ने इसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतका के सिर का बाल छिला हुआ था। शव देखने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती की कहीं दूसरी जगह हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर फेंक दिया गया था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि मंगलवार को विशम्भरापुरा गांव के समीप सड़क किनारे झाड़ी में कुछ ग्रामीणों ने एक युवती का शव पड़ा हुआ देखा। लगभग 30 वर्षीय इस युवती के सिर का बाल छिला हुआ था। शव को कुछ हिस्सा चादर से लपेटा भी हुआ था। शव को देखने से यह प्रतीत हो रहा था कि इस युवती की कहीं हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने युवती का शव पड़े होने की जानकारी स्थानीय चौकीदार को दी। लेकिन इसके बाद भी पुलिस शव को बरामद करने नहीं पहुंची। इसी बीच कुछ संदिग्ध लोगों ने जेसीबी मंगाकर युवती के शव को गड्ढा खोद कर दफना दिया। इस बात की जानकारी होने पर मीडिया कर्मियों ने इसकी जानकारी एसडीपीओ नीरज कुमार ¨सह तथा पुलिस अधीक्षक राशीद जमा को दी। इनके निर्देश पर मंगलवार की देर रात बीडीओ वेद प्रकाश तथा थानाध्यक्ष मनीष कुमार की देखरेख में जेसीबी बुलाकर गड्ढा खोद कर युवती का शव निकाला गया। इस घटना को लेकर यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस की भूमिका पर ग्रामीण उठा रहे सवाल
मांझा : शव पड़े होने की जानकारी चौकीदार को देने तथा इसके बाद जेसीबी बुलाकर शव को गड्ढा खोद कर दफना दिए जाने को लेकर ग्रामीण स्थानीय चौकीदार तथा पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं। इस मामले को लेकर ग्रामीणों के बीच चर्चा का बाजार भी गरम हो गया है। चर्चाओं की मानें तो थाना पुलिस से बात करने के बाद चौकीदार वहां से चला गया। कुछ समय बाद कुछ संदिग्ध लोग जेसीबी लेकर वहां पहुंच गए तथा गड्ढा खोद का शव को दफनाने के बाद जेसीबी लेकर वहां से चले गए। ग्रामीणों के बीच चल रही चर्चाओं पर विश्वास करें तो जेसीबी से गड्ढा खोद कर जब शव दफनाया जा रहा था उस समय आसपास चौकीदार भी मौजूद थे। जिससे ग्रामीणों के बीच इस बात को लेकर भी चर्चाएं चल निकली है कि कहीं थाना पुलिस ने शव को बरामद करने की जगह चौकीदार को शव को दफना देने के लिए तो नहीं कहा था। हालांकि थाना पुलिस विशम्भरपुरा में शव पड़े होने की किसी तरह की सूचना मिलने से इन्कार किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शव पड़े होने की सूचना किसी ने नहीं दी थी। बाद में सूचना मिलने पर गड्ढे में पड़े शव को निकाल का उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।