बुधवार को बकरीद पर्व को देखते हुए एक दिन पूर्व ही निर्धारित स्थानों पर दंडाधिकारी तैनात कर दिए गए। इसके साथ ही बकरीद पर्व को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी गई है। जिलाधिकारी ने पर्व को लेकर कई बिंदुओं पर दिशानिर्देश जारी किया है। पर्व के दौरान तैनात किए गए तमाम दंडाधिकारियों को पर्व के दौरान हरेक इलाके की गतिविधि पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है। पर्व के दौरान संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त संख्या में जवानों को तैनात किया गया है। जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने पर्व को लेकर विशेष तौर पर संवेदनशील इलाकों में चौकसी बरतने का निर्देश दिया है।
जानकार सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने थाना क्षेत्र में पर्याप्त चौकसी का निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें। पर्व को देखते हुए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस नियंत्रण कक्ष में आठ-आठ घंटे की पाली में पदाधिकारी तथा कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। सिविल सर्जन को पर्व के दिन अस्पतालों में चिकित्सकों की हर समय मौजूदगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। अलावा इसके पर्व के दौरान दोनों अनुमंडल में तैनात किए जाने वाले दंडाधिकारियों को खैरियत प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।