कटेया प्रखंड के भेड़िया गांव निवासी एक किसान की बेटी ने प्रथम प्रयास में ही बीपीएससी की परीक्षा में 19 वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन कर दिया। किसान की बेटी की इस सफलता पर भेड़िया गांव सहित आसपास के गांवों के लोगों में उल्लास का माहौल है। लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर अपनी खुशियों को इजहार किया।
भेड़िया पंचायत के भेड़िया गांव निवासी किसान सह समाजसेवी अजय कुमार राय तथा सुनीता राय की पुत्री रोचना माद्री बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में मेधावी रही हैं। पटना स्थित बीडी पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल की पढ़ाई करते हुए साल 2004 में रोचना ने सीबीएसइ बोर्ड में 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किया। साल 2006 में साइंस कॉलेज पटना से इन्होंने इंटर की परीक्षा में 73 प्रतिशत अंक हासिल कर उत्तीर्ण किया। इसके बाद इन्होंने चेन्नई स्थित कलाशलिंगम इंजीनियरिंग कॉलेज में अपना दाखिला कंप्यूटर साइंस में लिया । 2008-2012 के सत्र में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 2013 में प्रथम प्रयास में ये कैग परीक्षा में सफल होकर महालेखाकार कार्यालय पटना में योगदान दिया। इसी बीच विभागीय परीक्षा पास करने के बाद उनका चयन गृह मंत्रालय में सेक्शन आफिसर के पद पर हो गया। सेक्शन आफिसर के पद पर कार्य करते हुए रोचना वर्ष 2016 में आयोजित बीपीएससी सम्मिलित परीक्षा 56- 59 वीं में शामिल हुईं। जिसमें प्रथम प्रयास में ही उन्होंने इस परीक्षा में 19 रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर दिया। अपने जीवन में अब तक दिए गए सभी परीक्षा में मिली सफलता से उत्साहित रोचना माद्री कहती हैं कि वे भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास कर आइएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देती हैं।