शहर के राजीव नगर मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर घर में रखे गए नगदी सहित दो लाख रूपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। चोरी की घटना को देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार शहर के राजीव नगर मोहल्ला निवासी विजय श्रीवास्तव के घर के लोग घर में ताला बंद कर किसी कार्य से यूपी गए थे। इसी बीच चोरों ने शुक्रवार की तड़के उनके घर का ताला तोड़कर घर के अंदर रखे गए बीस हजार नगदी, जेवर व कपड़ा सहित दो लाख रूपये मूल्य की संपत्ति को चोरी कर ली। वही घर में चोरी होने की सूचना मिलने के बाद विजय श्रीवास्तव की पत्नी ममता श्रीवास्तव शुक्रवार की दोपहर घर पहुंची तो देखा कि घर के तीन कमरों का ताला तोड़ कर नगदी व जेवर आदि की चोरी कर लिया गया है। वही इस मामले को लेकर पीड़ित परिजनों के द्वारा नगर थाने में लिखित आवेदन दिया है।
पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
नगर थाने क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर तेजी से बढ़ रही चोरी की घटना को देखकर लोग काफी भयभीत है। शहर में आने वाले लोग भी अब अपनी बाइक व अन्य समान को सुरक्षित करने के बाद ही अपने का कार्य कर रहे है। बताया जाता है कि बीते एक माह के अंदर शहर के विभिन्न जगहों से करीब दो दर्जन से अधिक बाइक की चोरी की घटनाएं हुई है। लेकिन इन मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने कोई भी कार्रवाई अबतक नहीं किया है। ऐसे में लोगों का भय दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है।