कटेया थाना क्षेत्र के करमैनी गांव में बुधवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति हाई वोल्टेज के करंटयुक्त विद्युत तार की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में अधेड़ को इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना घर आने के बाद घंटों चीख पुकार मची रही।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के करमैनी निवासी पथलू प्रजापति (48 वर्ष) बुधवार की सुबह नाग देवता की पूजा करने के बाद अपने घर की छत पर किसी कार्य से गए। छत पर बारिश का पानी जमा था। छत पर पानी जमा देखकर वे पानी को नीचे गिराने लगे। इसी बीच उनके घर के समीप से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार की चपेट में वे आ गए। परिवार के लोग उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत अधेड़ के परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि पूर्व में बिजली विभाग में तार को हटाने के लिए कई बार शिकायत दर्ज कराई गई। लेकिन विभाग द्वारा उक्त तार एवं पोल को हटाने की दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की गई। मृतक के परिजनों ने कहा कि घर बनने के बाद घर के समीप से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार के संदर्भ में जब बिजली विभाग के कर्मियों से शिकायत की गई तो कर्मियों के द्वारा यह कहा गया कि तार के ऊपर से अगर पाइप लगा दिया जाएगा तो करंट लगने की संभावना समाप्त हो जाएगी। तो मृतक के परिजनों के द्वारा पाइप खरीद कर विभाग के कर्मियों को दिया गया। लेकिन पाइप लगाने के बाद भी वे करंट की चपेट में आ गए।