Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज : घर से दुकान जा रहे कपड़ा व्यवसायी का अपहरण

घर से अपनी दुकान पर जा रहे एक कपड़ा व्यवसायी का अपहरण कर लिया गया। घटना को लेकर अपहृत व्यवसायी के पुत्र की शिकायत पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार शहर के मेन रोड स्थित मुस्कान ड्रेसेज के मालिक 78 वर्षीय प्रदीप कुमार अग्रवाल नगर के जादोपुर चौक के समीप स्थित अपने घर से दुकान पर आ रहे थे। दुकान पर आने के क्रम में रास्ते से ही वे गायब हो गए। काफी समय बीतने के बाद जब वे दुकान पर नहीं पहुंचे तो व्यवसायी के पुत्र मोहित कुमार अग्रवाल ने उनकी खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद भी जब कपड़ा व्यवसायी के बारे में परिवार के लोगों को कोई जानकारी नहीं मिली तो परिवार के लोगों ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी। परिवार के लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने अपने स्तर पर पूरे मामले की छानबीन की। आखिरकार गुरुवार को दोपहर बाद घटना की नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। नगर थाने की पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। परिवार के लोग व्यवसायी के गायब होने का दावा कर रहे हैं। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।