Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

हथुआ: निर्माणाधीन मकान से गिरकर ठेकेदार की मौत

हरखौली के वार्ड दो में निर्माणाधीन मकान से गिर कर एक ठेकेदार की मौत हो गयी. ठेकेदार वार्ड दो  के एक मकान में मजदूरों से काम करवा रहा था. इसी दौरान वह असावधानीवश छत से नीचे गिर गया. मृतक छोटेलाल चौहान (48 वर्ष) सीवान जिले के मैरवा थाने के नवका टोला गांव का था. छत से गिरने के बाद स्थानीय लोग उसे नजदीक के अस्पताल में ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.