कुचायकोट थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर सक्रिय दलालों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिला पदाधिकारी अमिनेश कुमार पराशर के सख्त निर्देश के बाद पुलिस ने चेकपोस्ट पर वाहन इंट्री कराने वाले दलालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस के अभियान को देखते हुए अब दलाल चेकपोस्ट से फरार हो गए हैं। कभी वाहन इंट्री दलालों से गुलजार रहने वाले चेकपोस्ट पर शनिवार को सन्नाटा पसरा रहा।
बलथरी चेकपोस्ट पर ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायत प्रशासन को आए दिन मिलती रहती है। अवैध वसूली के इस खेल में चेकपोस्ट पर सक्रिय दलालों की खास भूमिका होती है। अवैध रूप से बिहार में ट्रकों को इंट्री कराने को लेकर दलाल चेकपोस्ट कर्मियों से मारपीट तथा अभद्र व्?यवहार करते रहते हैं। चेकपोस्ट पर चल रही इन गतिविधियों के शिकायत जिला प्रशासन को आए दिन मिलती रहती है। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी अमिनेश कुमार पराशर ने संबंधित पदाधिकारियों को चेकपोस्ट की ब्यवस्था सुधारने का सख्त निर्देश दिया है । डीएम से निर्देश मिले के बाद अब पुलिस ने भी दलालो के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है । शनिवार की सुबह कुचायकोट थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के साथ पुलिस ने चेकपोस्ट पर अचानक छापेमारी कर दलालों के खिलाफ अभियान शुरू किया। जिससे चेकपोस्ट पर अफरा तफरी मच गई। वाहन इंट्री कराने वाले दलाल वहां से भाग खड़े हुए। इस अभियान के दौरान पुलिस ने चेकपोस्ट पर लावारिस हालत में खड़ी दो बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस परिवहन विभाग की मदद बाइक मालिक का पता लगा रही है। पुलिस के इस अभियान को देखते हुए इंट्री दलाल अंडरग्राउंड हो गए हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि वरीय पदाधिकारियो के निर्देश पर चेकपोस्ट पर सक्रिय असमाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।