Bihar Local News Provider

कुचायकोट: कार का शीशा तोड़ चार लाख रुपये उड़ा ले गए उचक्के

कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवनवा हनुमान मंदिर परिसर में उचक्कों ने एक कार का शीशा तोड़ कर उसमें रखा गया चार लाख रुपया उड़ा लिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उचक्कों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान शुरू किया। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के जलालपुर बाजार निवासी संतोष दुबे वेस्टर्न यूनियन का कारोबार करते हैं। शनिवार को वे गोपालगंज स्थित एक्सीस बैंक की शाखा से 4.50 लाख रुपया निकाल कर उसे बैग में रख कर अपनी कार में रख दिया। रुपया कार में रखने के बाद वे एनएच 28 होते हुए अपने घर लौटने लगे। इस बीच बेलवनवा पहुंचने पर वे बेलवनवा हनुमान मंदिर परिसर में अपनी कार खड़ी कर भगवान का दर्शन करने मंदिर में चले गए। बताया जाता है कि इनके मंदिर में जाने के बाद वहां पहुंचे उचक्कों ने कार का शीशा तोड़ कर साढ़े चार लाख रुपये से भरा बैग निकाल लिया। मंदिर से आने के बाद कार का शीशा टूटा देख उन्होंने सीट पर रखा बैग देखा तो वह गायब था। कारोबारी से इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उचक्कों की तलाश में छापेमारी अभियान शुरू किया। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। बतातें चलें कि बेलवनवा हनुमान मंदिर से कुछ दूर दाहा नदी के पास कुछ दिन पूर्व बैंक से रुपया निकाल कर अपने घर जलालपुर जा रहे एक व्यवसायी से भी लुटेरों ने हथियार के बल पर लूट लिया था।