शहर के आर्य नगर वार्ड नंबर 21 मोहल्ले में एक भूखंड पर कब्जे को लेकर रविवार की देर रात बंदूकें गरजीं। रात में अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से मोहल्ले में दहशत व्याप्त हो गया। फायरिंग की घटना के बाद से मोहल्ले के लोग अपने-अपने घरों में डर के मारे दुबके रहे। बाद में फायरिंग की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से सात खाली कारतूस भी बरामद किया है। बताया गया है कि शहर के पुरानी चौक मोहल्ले के इन्द्रजीत कुमार की जमीन आर्य नगर मोहल्ले में है। उनकी जमीन पर रविवार की सुबह आनंद कुमार, मंटू कुमार, बुधन कुमार, सुशील कुमार व देव कुमार उर्फ बऊका समेत छह-सात अज्ञात लोग पहुंचे व जान मारने की नीयत से हमला बोल दिया। बीच-बचाव करने गए उसके चाचा व भाई विवके कुमार को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। मारपीट की सूचना रविवार की सुबह नगर थाने की पुलिस को दी गई। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस बीच रात में बृज किशोर प्रसाद, वीरेन्द्र प्रसाद, भरत प्रसाद समेत अन्य लोग फिर से जमीन पर पहुंचे व फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। फायरिंग करने के बाद जमीन पर कराए गए बाउंड्री को तोड़ दिया। इस दौरान इन्द्रजीत की बहन की स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।