रविवार को हुए सड़क हादसे में 11 लोग जख्मी हो गये. हादसे का शिकार हुए सभी लोग जदयू नेता व पूर्व विधायक से मिलने आ रहे थे. घायलों में 4 की हालत गंभीर है. घटना बरौली के सोनबरसा गांव के समीप एनएच 28 पर हुई.यह भीषण भिड़ंत सिटी राइड बस और टेम्पू में हुई. घायलों में आधा दर्जन महिलायें शामिल हैं. सभी घायल सिधवलिया के विशुनपुरा कोठी के रहने वाले है. जदयू के प्रदेश महासचिव व बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने बताया कि रविवार को टेम्पू में सवार होकर कुछ लोग उनसे मिलने के लिए देवापुर आ रहे थे. इसी दौरान आगे चल रही सिटी राइड बस ने अचानक ब्रेक ले लिया जिससे टेम्पू ने बस में पीछे से ठोकर मार दी.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक मंजीत सिंह और बरौली थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां अभी भी 4 की हालत गंभीर बनी हुई है. इतनी संख्या में घायलों को जैसे ही सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां इमरजेंसी में बेड की कमी हो गयी.
बरौली थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है. कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है उन्हें गोरखपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है. घायलों में उमरावती देवी , बुलेट कुमार , पार्वती देवी , शारदा देवी , राधिका देवी , सावित्री देवी , लालती देवी , दुर्गावती देवी , आशा देवी , शीला कुंवर और जापानी कुंवर शामिल है.