जिले के कटेया थाने के पुलिस गश्ती दल का बोलेरो चालक से पांच हजार रुपए मांगे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि ‘हिन्दुस्तान’ नहीं करता है। लेकिन, वीडियो में स्पष्ट है कि रात के अंधेरे एक पुलिसकर्मी गाड़ी को छोड़ने के लिए पांच हजार रुपए की मांग कर रहा है।
बोलेरो सवार लोग रुपए देने में असमर्थता जाहिर कर रहे हैं। पूरे मामले का किसी शख्स ने वीडियो बना लिया गया। एक पुलिसकर्मी कह रहा है कि यदि बोलेरो को थाने लेकर चला जाऊंगा, तो वहां तुम्हे 20 हजार रुपए • देने पड़ेंगे। उसमें से हमको भी हिस्सा मिलेगा तथा सबको मिलेगा । चालक के बार-बार विवशता बताने पर कम से कम आधी राशि भी दे देने की बात पुलिसकर्मी कह रहा है। एक बार बोलेरो में सवार कोई शख्स कुछ नोट देने का प्रयास भी कर रहा है । लेकिन, उक्त पुलिसकर्मी लेने से मना कर रहा है। आगे कितने का लेन-देन करके बोलेरो को छोड़ा गया है, यह वीडियो में नहीं दिख रहा । इस संबंध में कटेया थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र का कहना है कि वायरल वीडियो में जो पुलिसकर्मी रुपए की मांग कर रहा है, वह मेरा स्टाफ नहीं है। हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जो दोषी पाया जाएगा, उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://gopalganj.org/hathua/1311/
Leave a Reply