Bihar Local News Provider

कोरोना अप्डेट्स: सूबे में सबसे अधिक गोपालगंज में मिले नए मरीज

जहां पूरे सूबे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम गयी है, वहां गोपालगंज जिले में इसकी रफ्तार फिर से बढ़ गयी है। रविवार को जिले में सबसे अधिक 45 नए कोरोना मरीज पाए गए। सूबे में एक दिन में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित गोपालगंज जिले में पाए गए हैं।

राज्य स्वास्थ्य समिति की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को सूबे में 487 नए कोरोना संक्रमित मिले और संक्रमण दर 0.44 प्रतिशत दर्ज की गयी। जबकि, गोपालगंज जिले में यह डेढ़ फीसदी से भी अधिक रही। बक्सर में एक भी नया कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला। वहीं, 22 जिलों में 11 से 50 के बीच नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी, जिसमें गोपालगंज पहले नंबर पर रहा। वहीं राज्य के 15 जिलों में दस से कम नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। इस तरह से सूबे व अन्य जिलों में संक्रमण घटता जा रहा है और गोपालगंज में मरीज मिलने का दौर लगातार जारी है। इससे प्रशासनिक व स्वास्थ्य महकमे सहित जिलेवासियों की चिंता बढ़ गयी है।

जून माह के 13 दिनों में मिले 292 संक्रमित:

कोरोना की दूसरी लहर में जून महीने के तेरह दिनों में कुल 487 नए कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं इस महीने में अबतक 848 मरीज रिकवर भी कर चुके हैं। इन तेरह दिनों में रिकवरी रेट 174 प्रतिशत के करीब दर्ज किया गया है। यहां बता दें कि पिछले 24 घंटे में जिले में जहां 45 संक्रमित मरीज पाए गए। जबकि महज 27 मरीज रिकवर भी हुए। इस तरह के एक दिन में महज 60 प्रतिशत मरीज ही रिकवर हुए हैं।

10311 मरीज मिले हैं दूसरी लहर में:

कोरोना की दूसरी लहर में जिले में अभी तक 10577 मरीज पाए और 10241 मरीज रिखकर हुए। इस दौरान रिकवरी प्रतिशत 9682 दर्ज किया गया है। उधर, राज्य स्वास्थ्य समिति की रिपोर्ट के अनुसार 13 जून तक जिले में कुल 16383 कोरोना मरीज मिले थे। इसमें से 16035 मरीज रिकवर होकर स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 94 की मौत हुई है और 254 एक्टिव केस हैं। इस तरह से कोरोना की पहली व दूसरी लहर के बीच करीब 97 प्रतिशत मरीज रिकवर कर चुके हैं।

health news