Bihar Local News Provider

गोपालगंज के कुचायकोट में भूमि विवाद में दो पक्ष में मारपीट, घायल वृद्ध की मौत

गोपालपुर थाना क्षेत्र के तकिया बारी गांव में भूमि विवाद को लेकर रविवार को दो पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान लाठी-डंडे से हमला कर एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया। आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायल वृद्ध् की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। पांच अन्य घायल लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

बताया जाता है कि तकिया बनकट गांव निवासी सपतुल्लाह मियां की जमीन पर रविवार को कुछ लोग जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। जिसकी सूचना मिलने के बाद सपतुल्लाह मियां व उनके परिवार के सदस्य जमीन पर कब्जे का विरोध करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडा व धारदार हथियार से हमला कर सपतुल्लाह मियां, बिदा खातुन, समसुल नेशा, सहजाद अली, शाहिद अली सहित छह लोगों को घायल कर दिया। घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में पहुंचे सभी घायलों का चिकित्सकों की देखरेख में उपचार शुरू कर दिया गया। इसी दौरान चिकित्सकों ने घायल सपतुल्लाह मियां (62) वर्ष को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद गोपालपुर थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना में घायल लोगों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

phulwariya