मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सिकमी ढाला के समीप से लूटपाट करने पहुंचे दो अपराधियों को एक कट्टा तथा एक जिदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने चोरी की दो बाइक, दो मोबाइल फोन तथा 20 पुड़िया स्मैक भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी कुछ दिन पहले पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा नेता लखन तिवारी को घायल कर उनसे लूटपाट करने में संलिप्त थे। तीन फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
बताया जाता है कि मांझागढ़ थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी दीपक कुमार को सूचना मिली कि सिकमी ढाला के समीप कुछ अपराधी राहगीरों से लूटपाट करने की नीयत से पहुंचे हैं। इस सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी ने पुलिस बल के साथ सिकमी ढाला पहुंच गए। पुलिस को देखते अपराधी भागने लगे। उनमें से दो अपराधियों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तीन अपराधी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा, एक जिदा कारतूस, चोरी की दो बाइक, 20 पुड़िया स्मैक तथा दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के धामापाकड़ गांव निवासी विजेश यादव तथा बहोराटोला गांव निवासी नासीर अली है। पूछताछ के दौरान उनलोगों ने 17 फरवरी को पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा नेता से लूटपाट में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। एनएच 27 पर पिछले कुछ समय से रात में राहगीरों के साथ हो रही छिनतई में भी यह गिरोह सक्रिय था। फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
https://gopalganj.org/city-news/14351/
Leave a Reply