Bihar Local News Provider

गोपालगंज में किराए के मकान में रह रहे परीक्षार्थियों को पीटा

शहर के आर्य नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे मैट्रिक के परीक्षार्थियों के साथ कचरा फेंकने को लेकर शुरू विवाद और गरमा गया। रविवार की देर शाम कचरा फेंकने के विवाद में स्थानीय युवकों ने किराए के मकान में रह रहे परीक्षार्थियों के साथ मारपीट की। घायल परीक्षार्थियों का सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद वापस किराए के मकान में पहुंचने पर देर रात स्थानीय युवकों ने फिर हमला कर दिया। इससे परीक्षार्थी अपना सामान समेट कर भागने लगे। इसी बीच सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीपीओ नरेश पासवान ने परीक्षार्थियों को समझाकर उन्हें परीक्षा देने के लिए मना लिया। जिस किराए के मकान में परीक्षार्थी रह रहे हैं, उसके बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

 

भोरे बाजार के एक दर्जन परीक्षार्थी शहर के आर्य नगर में एक किराए का मकान लेकर मैट्रिक की परीक्षा दे रहे हैं। रविवार की शाम कचरा फेंकने को लेकर परीक्षार्थियों का स्थानीय युवकों से विवाद हो गया। इसके बाद स्थानीय युवकों ने परीक्षार्थियों के साथ मारपीट की। मारपीट में घायल परीक्षार्थियों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। वापस लौटने पर देर रात स्थानीय युवकों ने परीक्षार्थियों पर फिर हमला कर दिया। इससे भयभीत परीक्षार्थी सामान समेट कर भागने लगे। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना एसडीपीओ नरेश पासवान को दी। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने परीक्षार्थियों को समझाकर उन्हें रोक लिया। एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि इस घटना के बाद जिस किराए के मकान में परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए रह रहे हैं, उसके बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस घायल परीक्षार्थियों का बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।