Bihar Local News Provider

प्रतिबंध के बावजूद नहीं थम रहा अवैध खनन, खनन मंत्री के गृह जिले गोपालगंज में सक्रिय बालू माफिया

गोपालगंज में बड़े पैमाने पर अवैध खनन का खेल चल रहा है। प्रदेश सरकार के प्रतिबंध के बावजूद एक बार फिर बालू माफिया सक्रिय हो गए हैं। नहरों और पुल के पास से लगातार बालू और मिट्टी का अवैध खनन जारी है। जिसकी वजह से यहां कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे खुलेआम जेसीबी और ट्रैक्टर से बांध और नहरों से अवैध खनन चल रहा है।अवैध खनन को रोकने के लिए गोपालगंज के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने एक हफ्ते पहले ही अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें विभागीय अधिकारियों को साफ निर्देश दिया गया था कि किसी भी हाल में पुल-पुलिया, बांध और नहर के पास से करीब 300 मीटर तक कोई भी खनन नहीं करना है।

डीएम ने निर्देश दिया कि निर्धारित जगहों पर सिर्फ लाइसेंस धारकों को ही बालू या मिट्टी खनन की इजाजत दी गई है। बावजूद इसके गोपालगंज में सदर प्रखंड के तुरकाहा नहर के पास और यादोपुर में यादोपुर-मंगलपुर महासेतु के करीब से लगातार कई जगहों पर अवैध बालू और मिट्टी का खनन हो रहा है। जिसे रोकने वाला कोई नहीं है।

https://gopalganj.org/hathua/14418/